संदीप माहेश्वरी सर का  युटुब चैनल है. Sandeep Maheshwari जिसमें 23.4 मिलियन सब्सक्राइबर से भी अधिक है.

Your Page!

वह अपने चैनल Sandeep Maheshwari को मोनेटाइज नहीं करवाए हैं.

संदीप माहेश्वरी सर ने 26 साल की उम्र में इमेज imagesbazaar नाम से एक कंपनी स्थापना की थी।

 वर्ष 2003 में उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने 10 घंटे 45 मिनट में 120 models 10,000 से भी अधिक शाॅट  लिए थे जिससे Limca Book of the world Record में दर्ज किया गया था.

Your Page!

संदीप को क्रिएटिव एंतोप्रेन्टोरिय़र ऑफ द ईयर 2013 का पुरस्कार “Entrepreneur India Summit” के द्वारा 2014 में दिया गया था।

संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था और वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से थे. और उनके पिता का नाम रूप किशोर महेश्वरी और माता शकुंतला रानी माहेश्वरी है.

 संदीप माहेश्वरी Motivational Speaker है. भारत के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. इसके साथ एक बिजनेसमैन भी है.

संदीप जब 10वीं कक्षा में थे, उस समय उनके पिता का  कारोबार अचानक बंद हो गया , परिवार का आर्थिक मदद करने के लिए वह PCO में भी काम किए थे.

संदीप माहेश्वरी की imagesbazaar देश की सबसे बड़ी फोटोग्राफी कंपनी है

 संदीप ने अपनी B.Com की पढ़ाई किरोड़ीमल कॉलेज से शुरू की लेकिन वह बीच में ही कॉलेज छोड़ दिए

Your Page!

संदीप माहेश्वरी को फोटोग्राफी करना बहुत पसंद था इसलिए उन्होंने mash audio visuals नामक एक कंपनी बनाई थी जो मॉडल्स के पोर्टफोलियो बनाया करती थी.

 12वीं पास करने के बाद संदीप बहुत सारे काम किए थे. वह मल्टी मार्केटिंग कंपनी से लेकर घरेलू चीजें बनाने और बेचने तक की काम किए है।